साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज यानी 4 दिसंबर को लग चुका है। ये पूर्ण सूर्य ग्रहण है जो ऑस्ट्रेलिया, बोत्सवाना, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण जॉर्जिया, नामीबिया, मेडागास्कर और तस्मानिया में दिखाई देगा। लेकिन यह भारत मे नही दिखेगा, ना ही सूतक लगेगा लेकिन प्रभाव सभी राशियों पर रहेगा।
ग्रहण के शुभ प्रभाव –
मिथुन,कन्या,मकर, कुम्भ राशियों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा, carrior में तरक्की और आमदनी बढ़ेगी। नई नौकरी के अवसर मिलेंगे।
ग्रहण के अशुभ प्रभाव –
मेष, वृष ,वृश्चिक, धनु, पर अधिक अशुभ प्रभाव रहेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मिला जुला असर
कर्क, सिंह, तुला, मीन राशियों पर।
ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय–
-मन ही मन ईश्वर की अराधना करनी चाहिए।
-सूर्य देव के बीज मंत्र का जप करना चाहिए।
-सूर्य ग्रहण के लगने से ठीक पहले खाने-पीने की वस्तुएं जैसे पके हुए भोजन, दूध, दही, घी, मक्खन, अचार, पानी, आदि में कुश या तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए।
-ग्रहण के तुरंत बाद नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर लें। उसके बाद पूजन करें।
-ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए ग्रहण की समाप्ति के बाद जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान करें।