Honda Activa Electric : भारत में अगर 10 लोगों से उनके पसंदीदा स्कूटर के बारे में पूछें तो यकीनन उनमें से 8 लोग Activa का ही नाम लेंगे! भारत की सड़कों पर जापानी कंपनी Honda बड़ी खिलाड़ी रही है। हालांकि अब वक्त बदल रहा है, पेट्रोल स्कूटर का मर्केट धीरे-धीरे EV यानी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ़ आगे बढ़ रहा है।
ऐसे में देश भारत की भरोसेमंद जापानी कंपनी Honda भी वक्त के साथ बदलने को तैयार है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब Honda अपनी लोकप्रिय स्कूटी Activa के साथ-साथ 10 एलेक्ट्रिकि दो पहिया वहां निकाल सकता है। और ऐसा करने में हौंडा को ज़्यादा समय भी नहीं चाहिए। बता दें की हौंडा की यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आने वाले 5 सालों में भारतीय सड़कों की शोभा बढ़ाते हुए दिखेंगी।

OLA S 1 और Ather 450X को टक्कर देगी Activa EV?
वैसे तो भारत में अभी कई EV निर्माता कंपनी काम कर रहीं हैं, जिसमें कुछ नई हैं, तो कुछ पुरानी। हालांकि लोग इस वक्त ज्यादातर Ola S1 और Ather 450X की तरफ़ बढ़ रहें हैं।
Ola इलेक्ट्रिक की स्कूटर काफी पसंद की जा रही है , ऐसे में भरोसेमंद एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार आना सभी कंपनियों के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है! यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की Activa समेत हौंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मुख्या तौर पर टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से बढ़ने वाली हैं कार की कीमत! आज ही करा लें बुकिंग
क्या है Honda का मास्टर प्लान ?
जानकारों की माने तो हौंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरे इलेक्ट्रिक मर्कट पर राज सकती है, क्योंकि लोगों का भरोसा अभी तक इलेक्ट्रिक वाहनों पर पूर्ण रूप से हुआ नहीं है। अभी भी इलेक्ट्रिक वाहन को लेने से पहले कहीं न कहीं हिचकिचाहट रहती है। ऐसे में देश की भरोसेमंद हौंडा कंपनी की भरोसेमंद स्कूटर पर लोग आँख बंद कर के यकीन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda एक्टिवा समेत 10 अलग-अलग EV तैयार कर रहीं हैं, जिसमें हौंडा कई तरह के बेहतरीन फीचर्स को जोड़ सकती है, इसमें गति, रेंज, मजबूत बॉडी के साथ-साथ कई एडवांस फीचर्स भी मिल सकते हैं। जल्द ही कंपनी देश में मौजूद दोपहिया वाहन निर्माताओं के इलेक्ट्रक वाहनों को चुनौती देने के लिए मैदान में अपनी दोपहिया ईवी उतार सकती है।