रुड़की। उत्तराखंड राज्य के रुड़की के कलियर में पिछले दिनों हुए आयान हत्याकांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आज बुधवार को कोतवाली रुड़की में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कलियर में 17 दिसंबर की रात मुस्कान के बेटे आयान (12) की उसके प्रेमी कासिफ निवासी सीलमपुर नाला दिल्ली ने हत्या कर दी थी। दोनों लिव इन में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड: बेटी के शादी की ख़ुशी में नाच रहा था पिता, अचानक गिरा; मौत
लावा ने महज 6,999 की कीमत में लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन
हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट कर उसने गंगनहर में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र से कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि कासिफ को मुस्कान के चरित्र पर शक था। उसने बताया है कि मुस्कान के किसी और से भी संबंध हैं। इसके चलते कासिफ ने उसे सबक सिखाने के लिए उसके बेटे की हत्या की।
सूटकेस में शव रख गंगनहर में फेंक दिया था
कलियर में किराये पर रहने वाली एक महिला के प्रेमी ने उसके छोटे बेटे की हत्या कर शव सूटकेस में रख गंगनहर में फेंक दिया था। महिला पिछले नौ साल से लोनी गाजियाबाद निवासी पति से अलग कलियर में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
हालांकि पड़ोसियों के सामने उसने प्रेमी को बड़ा बेटा बता रखा था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपित की धरपकड़ के साथ गंगनहर में शव की तलाश कर रही थी।
घटनाक्रम के मुताबिक 16 दिसंबर की रात मुस्कान का किसी बात को लेकर प्रेमी से झगड़ा हो गया था। गुस्से से मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई। शनिवार सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा आयान घर पर नहीं था। इसे लेकर जब उसने प्रेमी से पूछा, तो उसने किसी भी जानकारी से इन्कार किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर आयान की तलाश शुरू की।
देर शाम तक जब आयान नहीं मिला तो महिला ने सीसीटीवी कैमरे देखने की बात कही। यह सुनकर कासिफ उसे चकमा देकर वहां से गायब हो गया। महिला ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर कमरे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसे कासिफ सिर पर एक बड़ा सूटकेस ले जाते दिखाई दिया। इस पर महिला को शक हो गया।
रविवार को गाजियाबाद में रहने वाले मुस्कान के बड़े बेटे तस्लीम ने मां को फोन कर बताया कि कासिफ ने उसे बताया है कि उसने आयान की हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया है। बेटे की बात सुनकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी।
Ayan murder case, Ayan murder case busted, Ayan murder case of uttarakhand, Ayan murder case latest news, Ayan murder case news,