देहरादून। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा में हुए उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सीएम धामी ने 54121 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी सहित सभी चार प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
अंतिम 13 राउंड बाद कुल 61595 मतों की गिनती हुई जिसमे पुष्कर सिंह धामी को 57268 वोट प्राप्त हुए। निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 3147 मत, सपा को 409, निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी 399 वोट मिले जबकि नोटा पर 372 वोट पड़े हैं।
इससे पूर्व उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में प्रारंभ हुई।
इसके साथ ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रंग गुलाल उड़ाए जा रहे हैं। सीएम धामी भी चंपावत पहुंच चुके हैं, उन्होंने चंपावत की जनता का आभार जताया है।
मौके पर सांसद अजय टम्टा, चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि जनादेश उनके साथ था। सभी क्षेत्रवासी विधानसभा की जनता का दिल से आभार।
अजय टम्टा ने कहा कि उनका जनता का वोट विकास को लेकर था और उन्होंने हम पर भरोसा जताया, यह ऐतिहासिक जीत जनता को समर्पित है। अब जो भी वादे भाजपा ने किए हैं वह एक-एक कर पूरे किए जाएंगे।