सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसपर फेमस होने के लिए लोग अतरंगी हथकंडे अपनाते रहते हैं। रोज़ाना कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हे देख कर पता लगता है कि फेमस होने की भूख लोगों से अपनी जान तक जोखिम में डलवा सकती है। लखनऊ के गोमती नगर से एक हैरतअंगेज़ वीडियो सामने आया है। 35 सेकंड के इस वीडियो में दो E-रिक्क्षा चालक अपनी स्टंटबाजी दिखाते नज़र आ रहे हैं।
जी हां ये दोनों इ रिक्क्षा ड्राइवर अपने वाहनों से चलती रोड पर स्टंट करने लगे। दोनों की वजह से बाकी लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। दोनों ही हादसे को न्यौता देते दिख रहे हैं। दोनों ही कानून की धज्जियां उडा रहे हैं।
न तो इन्हें पुलिस का डर था न ही हादसा होने का खौफ। राहगीरों को काफी दिक्क्तें हुई और इनमे से एक इ रिक्शा चालक एक वैगन आर गाडी से टकरा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के मिले झूले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। लोग इस वीडियो की निंदा करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं।