नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से गाली-गलौज और हाथापाई करने के आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने वकील के जरिये सरेंडर करने के लिए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में अर्जी दी है। कोर्ट ने इसके लिए 10 अगस्त का समय दिया है।
सरेंडर की सूचना को लेकर कोर्ट परिसर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई। कोर्ट परिसर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की गई। 25,000 रुपये का इनामी श्रीकांत त्यागी पुलिस से बचने को भागा-भागा फिर रहा है। उप्र से लेकर उत्तराखंड तक सरगर्मी से उसकी तलाश जारी है। नोएडा पुलिस की आठ टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
नोएडा में ढहाया गया श्रीकांत त्यागी का अवैध निर्माण
दूसरी ओर ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी पर पुलिस और प्रशासन का चौतरफा शिकंजा कसता जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल 8 की टीम द्वारा श्रीकांत त्यागी के सोसायटी में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के बाद भंगेल मार्केट में स्थित उसकी दुकान पर जीएसटी टीम की छापेमारी चल रही है। प्राधिकरण की कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने सोसायटी में मिठाई बांटकर खुशी जताई।
एसएचओ सहित 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में डीजीपी द्वारा थाना फेस-2 के एसएचओ सुजीत उपाध्याय सहित सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात किए गए एक सब-इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों को भी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
साथ ही पीड़ित महिला को भी दो सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराए गए हैं। सोसाइटी में आने वाले हर व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है। महिला ने त्यागी द्वारा सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, जिससे वह भड़क उठा था।