बच्चे एग्जाम देकर एक उम्मीद के साथ घर लौटते हैं कि उनके माता-पिता उनका इंतज़ार कर रहे होंगे। लेकिन जब वहीं उम्मीद मातम में बदल जाए तो ये बच्चे के लिए पीड़ादायक होगा। ऐसा ही एक हैरतंगेज मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है , जहां एक बच्चा जब एग्जाम दे कर घर लौटा, उसके बाद का मंज़र देख उसके होश उड़ गए । इतना दर्दनाक दृश्य देख कर वह बच्चा अपने होश खो बैठा। जी हां, उसने अपने मां – बाप को मृत अवस्था में पाया।
आपको बता दें ये मामला हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 31 कि पुलिस लाइन स्थित आवास का है, जहां पर रह रही महिला एनआईटी ठाणे में हेड कांस्टेबल थी। बलवंत सिंह सेक्टर के SHO ने बताया कि सरोज (हेड कांस्टेबल) और उसके पति का शव पाया गया। पत्नी खून से लथपथ थी, तो वहीं पति का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला । बताया जा रहा है कि सरोज का बेटा तकरीबन 11 साल का है और वह जब स्कूल से घर लौटा तो उसने देखा कि उसके मां-बाप इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
पुलिस इस दुर्घटना कि जांच कर रही है और इसके साथ ही दोनों ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ होगा कि आखिर ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का।