दिल्ली के सिंघू सीमा पर शुक्रवार को कथित तौर पर निहंग सिखों के एक समूह ने एक वयक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मारे गए व्यक्ति का नाम लखबीर सामने आया है। 35 वर्षीय लखबीर सिंह, पंजाब के तरनतारन जिले में एक दिहाड़ी मजदूर था। परिवार के एक सदस्य के अनुसार लखबीर अपनी पत्नी और बच्चों से पिछले पांच साल से अलग था और चीमा कलां गांव में अपनी बहन के साथ रहता था। उसे आखिरी बार मंगलवार को गांव में देखा गया था।
निहंग सिखों ने उतरा व्यक्ति को मौत के घाट, बैरिकेड से लटकाई लाश
गांव के सरपंच अवन कुमार ने कहा, ‘लगभग पांच साल पहले, हमने तरनतारन के सरकारी अस्पताल में लखबीर के नशे की लत का इलाज शुरू किया था। इससे उनका परिवार काफी परेशान था। हमें डर है कि उसे कुछ गुमराह करने का लालच दिया गया होगा।’ लखबीर के बहनोई सुखचैन सिंह ने कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या कोई उसे सिंघू सीमा पर ले गया और उसे ऐसी स्थिति में डाल दिया जहां उसकी हत्या कर दी गई।’
Also Read-किसान आंदोलन स्थल पर शख्स का हाथ कटा शव मिला, निहंगो पर आरोप
सरपंच ने आगे बताया कि “पालक माता-पिता की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। 15 साल पहले लखबीर की शादी हुई थी। उनकी तीन बेटियां और एक विकलांग बेटा था, जिनकी दो साल पहले मौत हो गई थी। उसकी पत्नी पिछले पांच साल से अपने भाई के साथ वैवाहिक विवाद के कारण रह रही है।’बहनोई सुखचैन सिंह ने कहा,’उनका नशा विवाद का कारण था। उन्होंने पिछले दो साल से अपनी तीन बेटियों को नहीं देखा था। वह लो-प्रोफाइल लाइफ जीते थे। वह कई लोगों के संपर्क में नहीं थे।’