एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा टोल प्लाजा पर हमले के मुख्य आरोपी को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले युवक को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में लगी थी। उधर, ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को अदालत ने 24 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
हापुड़ के एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ‘सांसद ओवैसी के काफिले पर हुए कातिलाना हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा को पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले आरोपी आलिम निवासी नगलामठ थाना मुंडाली जनपद मेरठ को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’
एएसपी ने कहा,’आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है।’