चेन्नई के बाहरी इलाके से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 11वी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने सुसाइड नोट में ऐसी बातें लिखी हैं, जिन्हें पढ़ कर आपका भी दिल रो पड़ेगा। बच्ची के सुसाइड नोट में उसने लिखा, ‘लड़कियों के लिए बस मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है।’
जांच में लड़की के कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि चेन्नई के बाहरी इलाके में एक पति-पत्नी रहते हैं। उनकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती थी। शनिवार को ये लड़की छत से लटकती पाई गई थी। पुलिस को जांच में इस लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में लिखा है, ‘सिर्फ मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है।’ 11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस लड़की का ये पत्र वायरल हो गया है।
बच्ची का शव छत से लटका देख माता-पिता ने पुलिस को दी सूचना
जब इस लड़की के माता-पिता ने बच्ची को छत से लटका हुआ पाया तो वे हैरान रह गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और बच्ची के रूम की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट आया। पुलिस ने लड़की के दोस्तों से पूछताछ की. इस दौरान जानकारी मिली कि हाल के दिनों में इस बच्ची ने खुद को दोस्तों से अलग कर लिया था। बच्ची गुमसुम रहने लगी थी। लेकिन बच्ची द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट दिल दहला देने वाला है। इस पत्र में बच्ची ने अपनी उस पीड़ा को बताया है, जिससे होकर उसे पिछले कुछ दिनों में गुजरना पड़ा था।’
‘Stop Sexual Harassement’ इन शब्दों के साथ इस नोट की शुरूआत होती है। इस केस की जांच के लिए मांगडू पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाई है. ये टीम बच्ची की फोन डिटेल, समेत कई चीजों की जांच कर रही है। इस नंबर पर, जिनके कॉल बार बार आए हैं पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पुलिस ये नहीं बता पाई है कि लड़की ने आखिर खुदकुशी क्यों की थी।