गर्मी के आगमन के साथ ही सभी घूमने को बेचैन हैं। बढ़ती गर्मी के बीच सभी लोग या तो पहाड़, या अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं। अगर आप भी सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ख़ास कर की अगर आप ट्रैन या बस से सफर कर रहे हैं, तो अपने पड़ोस में बैठे यात्री से बच कर रहिएगा। अपनी नज़रें खुली रखिए, सतर्क रहिए, किसी के हांथ से खाने का कोई पदार्थ ना लें, वरना आपका हश्र भी आगरा के इस यात्री जैसा हो जाएगा। आपका सामान आपका पडोसी यात्री पार कर देगा, और आपको कानों-कान खबर तक नहीं होगी। आगरा की रोडवेज बस में एक युवक जहरखुरानी गैंग का शिकार हो गया। इस गैंग के बदमाशों ने युवक को बेहोश कर उसका 1 लाख सहित अन्य सामान लूट लिया।
बता दें कि ये युवक दिल्ली से नौकरी कर रोडवेज बस द्वारा अपने गांव वाले घर लौट रहा था, तभी एक जहरखुरानी गैंग ने उसे अपना निशाना बना लिया। रोडवेज कर्मियों ने बेहोशी की हालत में युवक को बस स्टैंड पर छोड़ दिया। युवक को पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया। परिजनों को सूचना दी गई। दिल्ली से भदावर डिपो बाह आने जाने वाली रोडवेज बसों में जहरखुरानी गैंग सक्रिय है। पूर्व में सफर करने वाले कई यात्री लोगों को ये गैंग अपना शिकार बना चुका है। पूरा मामला थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड का है।
ऐसी गैंग के लोग यात्रा के वक़्त लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। ये लोग यात्रियों को किसी ना किसी बहाने कुछ खाने को देते हैं, जिसमे नशीला, बेहोश करने वाला कोई पदार्थ मिला होता है। उसे खाते ही यात्री बेहोश हो जाता है। फिर ऐसे गैंग्स अपना काम शुरू करते हैं। बेहोश होते ही ये लोग सारा सामान चुराकर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे में सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी खाने की चीज़ ना लें।