पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का एक भीषण कार दुर्घटना में निधन हो गया था। उनकी मौत से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गुरुग्राम से भटिंडा जाते समय दीप की गाडी एक ट्रक से जा टकराई थी, जिससे ये भीषण हादसा हो गया। जिस ट्रक से दीप की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था, उस ट्रक का ड्राइवर फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने धर दबोचा है।
बता दें कि ड्राइवर की पहचान कासिम के तौर पर हुई है। कासिम हरियाणा के नहू का रहने वाला है। जानकारी है कि उसे 18 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर हादसे से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। विवादों में फसे रहे दीप के भाई ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एक्टर के परिवार को शक है कि दीप का एक्सीडेंट नहीं हुआ, बल्कि एक साज़िश के तहत उनकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि अगर ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, तो ड्राइवर को भागने कि क्या ज़रूरत थी।
पहले यह जानकारी सामने आई थी कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और दीप की गाड़ी उसमें घुस गई थी। लेकिन बाद में पुलिस का कहना था कि दीप की गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ट्रक भी सड़क किनारे नहीं खड़ा था। बता दें कि हादसे के वक़्त कार में दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थीं। रीना भी इस हादसे में घायल हो गईं थीं और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। रीना ने बताया कि दीप की आंख लगने से ये हादसा घटित हो गया।