हरियाणा के गुरुग्राम में गौ तस्करों के साथ गौ रक्षा दल के सदस्यों का जबरदस्त मुकाबला हुआ। किसी फ़िल्मी सीन की तरह यहां गौ तस्करों ने बिना टायर की गाड़ी को शहरभर में 22 किलोमीटर तक दौड़ाया। इस दौरान गौ तस्करों ने खुद का पीछा पुलिस से छुड़ने के लिए चलते हुए ट्रक से गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इसके कुछ वीडियो भी सामने आये हैं।
दिल्ली बॉर्डर से जब एक गाड़ी गुरुग्राम में घुसी तो तुरंत ही गौ रक्षकों ने अपनी गाड़ियां उनके पीछे लगा दीं। उनकी गाड़ी का एक टायर पंचर कर दिया लेकिन बेफिक्र गौ तस्कर बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को दौड़ाने लगे। उन्होंने चलती हुई गाड़ी से ही जिंदा गायों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।
पॉश इलाके DLF में 22 किलो मीटर तक गौ तस्करों ने बचने के लिए सिर्फ 2 टायर पर ही रिम के सहारे गाड़ी दौड़ाई और फिर खुद को घिरा हुआ देख फ्लाइओवर से कूद गए।
https://twitter.com/AmbawataR/status/1512999728442658818?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512999728442658818%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fgurugram%2Fgurugram-police-caught-five-cow-smugglers-after-encounter-674172.html
दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम में गायों से भरी एक गाड़ी का जब गौ रक्षक पीछा कर रहे थे, तो उस दौरान अपने बचाव के लिए गौ तस्करों ने शहर भर में कुछ इस तरह का आतंक फैलाया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए। पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गौ तस्करों का पीछा करते और फायरिंग करते एक वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौ तस्कर गायों को दिल्ली बॉर्डर से गुरुग्राम में दाखिल हुए है।
इस दौरान गौ तस्कर फिल्मी स्टाइल में नाका तोड़कर भागने लगे। सादे कपड़ों में पुलिस की दो से तीन गाड़ियां भी तस्करों के पीछे लग गई। गौ तस्करों ने अपने ट्रक का पिछला हिस्सा तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पीछे हटने की बजाए लगातार उनका मुकाबला करते रहे। इस दौरान पुलिस ने पीछा छुटाने के लिए तस्करों ने गाड़ी में भरी गई गायों को ही तेज रफ्तार से सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। 100 की स्पीड पर चल रही ट्रक से कई गायों को इसी तरह फेंका गया।
Watch: साउथ इंडियन फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए गौ तस्कर..
गुरुग्राम पुलिस का गौ तस्करों से मुठभेड़,पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे तस्करों को पीछा कर के पकड़ा,मेवाती गिरोह के 4 तस्कर पकड़े गए
फायरिंग कर रही पुलिस पर तस्कर गायों को बीच रास्ते फेंक रहे थे, बाल बाल बची पुलिस टीम… pic.twitter.com/E0xnW1yDub
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 9, 2022
आखिर में 22 किलो मीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने तस्करों को घामड़ोला टोल प्लाजा के पास फ्लाईओवर पर घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देख तस्कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए, जिनमें 2 को काफी चोटें भी आई है। इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि, मौके से दो गौ तस्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस को तस्करों की गाड़ी से अवैध तमंचा और गोलियां भी बरामद हुई हैं।