कर्नाटक का हिजाब विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक से शुरू हुआ है ये विवाद अब बिहार तक पहुंच गया है। जी हां, बिहार के बेगुसराए से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है। यहां हिजाब पहनकर इंटर कक्षा की छात्रा शवा तबस्सुम बैंक पहुंची थी। लेकिन वहां बैंक कर्मचारी ने लड़की से बदसलूकी की।
आपको बता दें कि लड़की का आरोप है कि बैंक वालों ने हिजाब नहीं उतारने पर पैसे देने से मना कर दिया। पैसे देने से बैंक वालों के मना करने के बाद छात्रा और उनके पिता ने बैंक वालों से बहस की। उन्होंने इसका वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो मंसूरचक प्रखंड के यूको बैंक का बताया जा रहा है। छात्रा का कहना है कि वह पहले भी हिजाब में पैसा निकालने के लिए गई थी, तब कोई आपत्ति नहीं हुई। लेकिन बैंक में कहा गया कि हिजाब हटाने के बाद ही इस बार पैसा देंगे।
https://twitter.com/ashoswai/status/1495675553759825921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495675553759825921%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fstudent-reached-bank-wearing-hijab-bank-employees-did-not-give-money-video-viral-tsty-1415641-2022-02-21
वीडियो में लड़की के द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया जा रहा है। लड़की आरोप लगाते हुए कहती है कि वह हर महीने की तरह पैसा निकालने के लिए यूको बैंक पहुंची थी। इस पर बैंक के पदाधिकारियों ने उसे हिजाब हटाने के बाद ही पैसे देने की बात कही। छात्रा का आरोप
है कि वह पहले भी हिजाब में ही निकासी करने आती थी और उसे पैसा मिल जाता था। वीडियो में लड़की के पिता बैंक कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं। वह आरोप लगा रहे हैं कि उनसे हिजाब हटाने के लिए कहा गया। इस संबंध में यूको बैंक के जोनल ऑफिस में जब अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे।
Bank respects the religious sentiments of the Citizens and does not discriminate its Esteemed Customers on basis of Cast or Religion. Bank is checking the facts on this issue.
— UCO Bank (@UCOBankOfficial) February 21, 2022