नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है। वायरस ने नए मामले हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.69 लाख नए मरीज मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हो।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 पहुंच गए हैं। वहीं कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,70,179 हो गई।
यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।