नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना वायरस का कहर पहुँच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों के पॉजिटिव होने के बाद अब जजों ने फैसला लिया है कि वे अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुननाई करेंगे। संक्रमित पाए गए कर्मियों में से कई लोग जजों के दफ्तर से जुड़े हैं।
बता दें कि सोमवार को देश में रिकॉर्ड एक लाख 70 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं, जोकि महामारी के दस्तक देने से लेकर एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। मौतों का आंकड़ा भी लगातार डरा रहा है। अकेले सोमवार को ही कोरोना से देशभर में नौ सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।