Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में कोरोना के मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटे में मिले 32,993 संक्रमित

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली कमी देखने को मिली है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 32 हजार 993 नए केस सामने आए। कुछ दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि हाल ही में यूपी में कोरोना के मामले 38 हजार के पार चले गए थे।

मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 30 हजार 398 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक दिने पहले प्रदेश में एक लाख 84 हजार 144 सैंपल्स की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। चार करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई है। भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले में थोड़ी कमी देखने को मिली है, लेकिन मौत के आंकड़े से सरकार और आम लोगों की चिंता  काफी बढ़ गई है।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending