Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में शुरू हुई टेलीमेडिसिन की नई सुविधा

Published

on

Loading

लखनऊ। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, लखनऊ के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने जानकारी दी है कि चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की नयी सुविधा को प्रारम्भ किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब रोगी फोन पर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 09 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक फोन करके विभिन्न रोगों से सम्बन्धित अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने इसके लिए विभागवार निम्नानुसार फोन नम्बर उपलब्ध कराये हैं जिन पर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

1. 7307579964……………मेडिसिन एवं मानसिक रोग हेतु
2. 7307585529……………सर्जरी एवं अस्थि रोग
3. 7307578336……………चर्मरोग एवं नाक,कान,गला
4. 7307576508……………बाल रोग, सेस्ट रोग मरीज
5. 7307578297……………स्त्री रोग एवं दन्त रोग
6. 0522 4027513………..कोविड उपरान्त समस्या हेतु

डा0 सुन्द्रियाल ने बताया है कि प्रदेश में कोविड-19की महामारी के कारण चिकित्सालय में ओपीडीका संचालन बंद है। किन्तु एण्टीरैबिज़, फीवर क्लीनिक/ फाॅलो-अप ओपीडी सुचारु रुप से चल रही है। ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय द्वारा टेलीमेडिसिन की सेवायें प्रदान की जायेगी।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से करेंगे मुलाकात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम का ज्यादा फोकस बस्तर में पर्यटन के अवसर पर होगा और सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की भी जानकारी देंगे।

दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शिरकत करने के अलावा सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अन्य कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछली बार सीएम साय दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। इस दौरे को मंत्रिमंडल में विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री साय का यह लगातार दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूदा दौरे को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

 

Continue Reading

Trending