प्रादेशिक
सिविल के आईसीयू में शुरू हुई पोस्ट कोविड चिकित्सा
लखनऊ। लखनऊ के डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय, में पोस्ट कोविड चिकित्सा प्रारम्भ कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डा0 सुभाष चन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कुछ मरीजों में कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर नेगेटिव होने के बाद भी कुछ समस्याएं आती रहती हैं, जिसके लिए उन्हें उचित चिकित्सा की आवश्यकता होती है। इन मरीजों की चिकित्सा और उचित देखभाल के लिए सिविल अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित कर दिया गया है। डाॅ0 सुन्द्रियाल ने जानकारी दी है कि पोस्ट कोविड वार्ड की व्यवस्था और देखरेख के लिए चिकित्सालय के कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ0 बाबू राम जायसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कोविड वार्ड के नोडल अधिकारी कार्डियोलाजिस्ट डाॅ0 बाबू राम जायसवाल ने जानकारी दी है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज कई अन्य बीमारियों की समस्या को अनुभव कर रहे हैं, जो कि पोस्ट कोविड समस्याएं हैं। ऐसे में उन्हें समस्याओं का चिकित्सीय समाधान मिल सके इसके लिए सिविल अस्पताल के द्वितीय तल पर स्थित आईसीयू में 14 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित हो गया है। इसमें आईसीयू की भांति 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए उनसे मो0नं0 9412667503 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।
ज्ञात हो कि सिविल अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा भी प्रारम्भ हो चुकी है। प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक फोन करके रोगी द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए विभागवार निम्नानुसार फोन नं0 उपलब्ध कराए गये हैं।
प्रादेशिक
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की दी सौगात
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगीरथ से करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की सौगात दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हर खेत को सिंचाई का पानी और हर व्यक्ति को पीने का पानी मिलेगा। सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आ रहे हैं।
रविवार को निवाड़ी में जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं निवाड़ी जिले के सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। सीएम यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। प्रदेश में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होने से अब कृषि, उद्योग और पीने के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से निवाड़ी सहित पूरे बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। सीएम ने निवाड़ी जिले के स्थापना दिवस को हर साल एक अक्टूबर को ‘गौरव दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाने की घोषणा भी की।
सीएम मोहन किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यादव ने कहा कि ओरछा बुंदेलखंड की अयोध्या है। यहां ‘रामराजा लोक’ के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के साथ ही धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। निवाड़ी के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री यादव का स्वागत भगवान रामराजा की मूर्ति और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में सीएम ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यादव ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी बातचीत की। केन-बेतवा परियोजना के संबंध में बुंदेलखंड के विकास पर केंद्रित एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह