Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कही ये बात

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार को विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद सुबह 5 बजे खोल दिए गए। कपाट खुलने के मौके पर यहां तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों की कमी साफ देखी गई।

मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रह पाए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, ”विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सोमवार को प्रातः 5 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के बाद खोल दिए गए। मेष लग्न के शुभ संयोग पर मंदिर का कपाटोद्घाटन किया गया। मैं बाबा केदारनाथ से सभी को निरोगी रखने की प्रार्थना करता हूं।”

अपने दूसरे ट्वीट में तीरथ सिंह रावत ने कहा केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) आदरणीय श्री भीमाशंकर लिंगम् जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे। मेरा अनुरोध है कि महामारी के इस दौर में श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करें।

उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Published

on

Loading

महाकुंभनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर आस्था के डुबकी लगाते नजर आए। उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। सीएम धामी फैमिली के साथ वोट पर बैठकर त्रिवेणी संगम पहुंचे। प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार का दिन अहम जा रहा है। देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ नगर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवन स्नान किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ हमारे कार्यकाल में आया है।

सीएम ने की पीएम-सीएम की सराहना

सीएम धामी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया। वहां आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रयागवाल मार्ग पर आयोजित ‘ज्ञान महाकुंभ’ में भाग लिया।

हरिद्वार अर्द्धकुंभ में किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री धामी ने वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ के लिए भी सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया। उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड मंडपम जैसे केंद्र उनकी यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending