Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली में काबू में आई कोरोना की दूसरी लहर, एक दिन में मिले 1,550 नए केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते दिन कोरोना के 1550 नए मामले सामने आए हैं और 207 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 4375 लोग स्वस्थ भी हुए। इसी के साथ राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 23,409 रह गई है। दिल्ली में 30 मार्च के बाद कोरोना के इतने कम केस दर्ज किए गए हैं।

राजधानी में अप्रैल का महीना कहर बहनकर टूटा था। 20 अप्रैल को यहां एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 395 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। राजधानी में अब कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.5 फीसदी पर आ गई है।

बता दें कि राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। संक्रमण कम होने के बावजूद हाल ही में दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending