Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी की 3टी रणनीति से कोरोना की टूटी चेन, बीते 24 घंटे में आए 1,908 नए केस

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में लागू किए गए 3टी फॉर्मूले से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। सीएम योगी की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से राज्य में कोरोना वायरस की चेन टूटती नजर आ रही है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो हमारे 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10, 783 की तुलना में 86.75 फीसदी कम है।

रविवार को 1,908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38,055 मामलों की तुलना में लगभग 5 फीसदी रह गए हैं। गौरतलब है कि एक समय यूपी में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे थे।

जिसके बाद सीएम योगी ने पूरे राज्य 3टी फॉर्मूला यानी टेस्ट,ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से कोरोना पर काबू पाने का मंत्र दिया। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश में एग्रेसिव टेस्टिंग से बहुत कम समय में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लग गई।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending