Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी के 3टी मॉडल से यूपी में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए सिर्फ 1092 नए केस

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती दिख रही है। सीएम योगी के 3टी मॉडल से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में सिर्फ 1092 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान प्रदेश में इस 4346 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी।

बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में तीन लाख नौ हजार टेस्ट किए गए। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी 19431 रह गई है। वहीं, रिकवरी दर 97.6 प्रतिशत रह गई है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार मामले आए थे। विशेषज्ञों ने हर रोज एक लाख से ज्यादा मामले आने की आशंका जताई थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत निगरानी और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के फार्मूले के साथ माइक्रो मैनेजमेंट कर संक्रमण पर काबू पाने में कामयाबी मिली है।

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending