Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- चीन की लैब से ही फैला है कोरोना वायरस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लगभग 2 साल से पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक कई लाख लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इसकी वैक्सीन आ जाने से अब उम्मीद जगी है कि यह महामारी जल्द ही खत्म हो जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर यह माना जाता है कि इसकी शुरूआत चीन के वुहान शहर से हुई लेकिन यह वायरस इंसानों के अंदर कैसा पहुंचा इस बात पर अभी भी कई एक्सपर्ट्स में मतभेद हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि कोरोना वुहान के एक लैब से लीक हुआ है। वहीं कुछ लोग इसकी उतपत्ति को प्राकृतिक मानते हैं। इस बीच अमेरिकी सरकार की नेशनल लैब की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से ही लीक हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को इसके डॉक्यूमेंट्स से परिचित लोगों का हवाला देते हुए यह खबर दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये स्टडी मई 2020 में कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी द्वारा तैयार की गई थी और ट्रम्प प्रशासन के आखिरी महीनों के दौरान महामारी की उत्पत्ति की जांच के दौरान विदेश विभाग द्वारा रेफर की गई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending