नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लूटीसी) मैच का आज आखिरी दिन है। पांचवे दिन 2 विकेट गंवा देने के बाद आखिरी यानी छठे दिन टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 71 रनों के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिर गया।
भारतीय कप्तान को काइल जेमिसन ने आउट किया। इसके बाद 37 ओवर की तीसरी बॅाल पर जेमिसन ने चेतेस्वर पुजारा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने मिलकर खेलना शुरू ही किया था कि ट्रेन्ट बोल्ट की गेंद पर 15 रन बनाकर रहाणे भी आउट हो गए।
खबर लिखे जाने तक टीम का इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी में 249 रनों पर सिमट गई थी।