Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बीच 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, ये होंगे नियम

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी खात्मे की कगार पर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के महज 25 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 42 लोगों ने इस वायरस को मात दी।

प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोविड केस के बाद अब प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यूपी सरकार के फैसले के मुताबिक 16 अगस्त से प्रदेश के सभी स्कूल खुल जाएंगे।

सीएम योगी ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किए जाने के भी ‍योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं। स्कूल आने वाले सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले तेज़ी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 36 मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कुल 16,84,973 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है।

प्रदेश में कोरोना के कुल 712 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 452 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत के आस-पास है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,66,599 घरों के 17,24,12,115 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

Published

on

Loading

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आस-पास का इलाका दहल गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक निर्माण यूनिट में ये विस्फोट हुआ था। वहीं फैक्ट्री में हुए इस धमाके की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी।

घटना की जांच जारी

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।

नागपुर ग्रामीण के SP हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एशियन फायरवर्क्स फैक्ट्री है, यहां पर पटाखे बनाए जाते हैं। यहां करीब डेढ़ बजे एक ब्लास्ट हुआ, जिसमें विस्फोट के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और तीन मामूली रूप से घायल हो गए। विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। आग बुझा दी गई है।

Continue Reading

Trending