लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से हरा दिया। हार के बावजूद पूरे देश में हर खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की जा रही है।
पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला टीम के हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है।
सीएम योगी ने ट्वीट किया, मैच हारा, लेकिन मन जीता… टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन। जय हिंद! बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में तीन मैच हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार वापसी की थी।
मैच हारा, लेकिन मन जीता…
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन।
जय हिंद!#womenhockeyindia
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2021
टीम ने अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन इस मैच मैच में टीम को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा।