प्रादेशिक
यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब केवल एक दिन के लिए ही लगेगा वीकेंड लॉकडाउन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार बहुत धीमी हो चुकी है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। लगातार कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को घटाकर केवल एक दिन कर दिया है। पहले लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लगता था लेकिन अब नए फैसले के मुताबिक ये केवल रविवार को रहेगा।
इससे पहले सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को और बेहतर करने हेतु ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति के अनुरूप प्रबंध करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटे में हुई 2,39,909 कोविड सैंपल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
नेशनल
आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले में बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत, एक घायल
आंध्र प्रदेश। पूर्वी गोदावरी जिले के तातीपारु गांव में एक कार्यक्रम के लिए बैनर लगाते समय करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव ने की है। इस घटना की जानकारी के बाद सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को मुआवजे देने का ऐलान किया है ।
आंध्र प्रदेश सीएमओ ने बताया कि,
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों का समर्थन करेगी और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा की।
पीड़ितों की जानकारी
पीड़ितों की पहचान बोल्ला वीरराजू, पामर्थी नागेंद्र, मरिशेट्टी मणिकांठा और कासगनी कृष्णा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बैनर लगाने में लगे थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तनुकू के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके अलावा, पांचवें व्यक्ति कोमती अनंत राव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनकी देखभाल की जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद3 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली