प्रादेशिक
शिक्षा के कुछ ख़ास पहलुओं से जुड़ी शार्ट फिल्म ‘अनपढ़’ की शूटिंग पूरी
प्रयागराज। आज के दौर में शार्ट फिल्मों का चलन जोरों पर है। जनता के द्वारा शार्ट फिल्मों का काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसी को देखते हुए फिल्ममेकर आजकल शार्ट फिल्मों के जरिए दर्शकों को एंटरटेन तो कर ही रहे हैं साथ ही समाज को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं। दर्शक भी शार्ट फिल्म को हाथो हाथ ले रहे हैं।
इसी कड़ी में शार्ट फिल्म अनपढ़ की शूटिंग सोमवार को पूरी हो गई। इस शार्ट फिल्म में समाज में सभी को शिक्षा मिले और सभी आगे बढ़ें, इस बात को दर्शाया गया है। साथ ही बताया गया है कि एक समाज तभी आगे बढ़ सकता है और तरक्की कर सकता है जब वहां पर सभी को बिना किसी भेदभाव के समान शिक्षा मिले।
‘अनपढ़’ फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। ‘अनपढ़’ एक शार्ट फिल्म है जो कि शिक्षा के कुछ खास पहलुओं से जुड़ी हुई है। इस शॉर्ट फिल्म के ज़रिए फिल्म के लेखक और डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव समाज में शिक्षा का प्रचार और प्रसार करना चाहते हैं।
वहीं, ‘अनपढ़’ के कैमरामैन अंकित जैन और अजय प्रजापति ने कुछ इस तरह फिल्म के दृश्य फिल्माए हैं जो बेहद आकर्षक हैं। इसके अलावा प्रोडक्शन का पूरा कार्यभार निखिल श्रीवास्तव ने संभाला है। इसके साथ ही महेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र यादव, अंकिता मौर्या, नाजिम खान, उज्जवल, अमित, अजय, आर्यन, शिखर, सागर, आशीष, शिवम श्रीवास्तव व सोनू आदि ने अपने दमदार अभिनय से शॉर्ट फिल्म मैं जान डालते हुए इसे और रोचक बना दिया है।
नेशनल
मुंबई पुलिस ने पकड़े 2.3 करोड़ रुपये, 12 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों के पास से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण EC के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर भी सतर्क हैं. पुलिस की मानें तो आज शुक्रवार की सुबह तक की गई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो नकदी ले जा रहे बारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बाद में आयकर विभाग को जांच के लिए सौंप दिया गया.
12 लोग गिरफ्तार
तलाशी के दौरान नकदी लेकर जा रहे ये लोग न तो नकदी से संबंधित कोई डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर सके और न ही वे इतनी बड़ी रकम ले जाने का कारण बता पाए। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर अलर्ट है। शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सुबह तक कागजी कार्रवाई की गई। पूछताछ के बाद पैसे को जब्त कर लिया गया। वहीं नकदीं ले जा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद