बंगाल पुलिस टीम को कमरे में बंद कर समर्थकों ने पीटा
बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वाष्र्णेय अपने 2017 मे किए गए बयान के चलते बंगाल पुलिस की नज़र में बने हुए हैं। योगेश ने 2017 में बयान दिया था कि ‘ममता बैनर्जी का सर कलम करने वाले को वो 11 लाख रुपया का इनाम देंगे’। इस विवादित बयान के बाद कोलकाता में योगेश के खिलाफ तीन मुक़दमे दर्ज किए गए थे। इन्ही मुकदमों के मद्देनज़र उसे गिरफ्तार करने अलीगढ़ पहुंची बंगाल पुलिस की टीम के साथ मार-पीट की गई। शुक्रवार को अलीगढ़ आई बंगाल पुलिस टीम को कमरे में बंद कर समर्थकों ने खूब पीटा।
Also read-
योगी सरकार का प्रदेशवासियों को एक और तोहफा, हर जिले में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना
भाजपा सांसद व विधायक थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक जैसे ही बंगाल पुलिस की टीम गांधीपार्क पुलिस को ले कर योगेश के घर गई, तो वहां बीजेपी समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने पुलिस की टीम की जम कर धुलाई कर डाली। समर्थकों के साथ-साथ मौके पर भाजपा सांसद व विधायक भी मौजूद थे।मौके पर पहुंचे सीओ से भी सांसद-विधायकों की झड़प हुई। घटना की सूचना मिलते ही सांसद सतीश गौतम, कोल विधायक अनिल पाराशर और शहर विधायक संजीव राजा मौके पर पहुंचे।
स्थानीय पुलिस आनन-फानन बंगाल पुलिस को बचाते हुए थाने ले गई, जिसके बाद बीजेपी के समर्थकों और सांसद-विधायकों ने जम कर हंगामा किया। बता दें कि बंगाल पुलिस पहले भी कई बार योगेश को गिरफ्तार करने अलीगढ़ आ चुकी है, लेकिन उसकी गिरफ़्तारी में हर बार असफल रही। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम उनपर बीजेपी समर्थकों ने हिंसा की जिसके चलते योगेश की गिरफ़्तारी फिर न हो सकी।
Also read-
योगी सरकार ने 2.5 लाख से ज्यादा गांवों-बस्तियों को शुद्ध पेयजल की दी सौगात