Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से की मुलाक़ात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमरीकी दौरे पर गुरुवार को अमरीका की वाईस-प्रेसीडेंट कमला हैरिस से मुलाक़ात की। बता दें पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका गए हैं। दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान कई एहम मुद्दों पर बात की।

दोनों ने अफगानिस्तान के हालात, कोरोना महामारी, बदलते जलवायु से निपतना जैसे मुद्दों के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता पर भी विचार-विमर्श किया।

उन्होंने अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों पर भी चर्चा की। अपने दौरे के पहले दिन पीएम ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति से मुलाक़ात की थी। मोदी ने एक जॉइंट वार्ता में कहा कि ‘अमेरिका और भारत प्राकृतिक साझेदार हैं जो समान मूल्यों और भू-राजनीतिक हितों को साझा करते हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग में वृद्धि जारी है।’ बता दें कि पीएम मोदी आज अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन से वाशिंगटन में मिलेंगे।

कमला हैरिस ने कहा कि ‘भारत यूनाइटेड स्टेट्स का बहुत महत्वपूर्ण साथी है। हमारे पूरे इतिहास में, हमारे राष्ट्रों ने एक साथ काम किया है, एक साथ खड़े हुए हैं, हमारी दुनिया को एक सुरक्षित और मजबूत दुनिया बनाने के लिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत की तरह, इंडो-पैसिफिक का सदस्य होने के गौरव के बारे में बहुत दृढ़ता से महसूस करता है, लेकिन साथ ही उन रिश्तों की नाजुकता और महत्व और ताकत भी, जिसमें एक स्वतंत्र और खुला इंडो-पैसिफिक बनाए रखना शामिल है।’

अन्तर्राष्ट्रीय

बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

बलूचिस्तान। आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। इस बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहा वाहन बम की चपेट में आ गया। आतंकी घटना के पीड़ित लोग एक मिनी ट्रक सवार थे। अधिकारियों ने बताया है कि बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके और इसमें 9 लोगों की मौत की घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Continue Reading

Trending