केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल के हफ्तों में कश्मीर में नागरिकों की हत्या के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचेंगे। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के गठन हुआ था। इसके बाद से यह केंद्रीय मंत्री की पहली यात्रा होगी। हाल ही में हुई हत्याओं ने अधिकारियों को गुप्कार रोड पर राजभवन के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे को कवर करने और मजबूत करने के लिए सुरक्षा बढ़ाने को कहा है, जहां अमित शाह तीन दिनों तक रहेंगे।
घाटी में बढ़ते आतंकवाद से लोगों में दहशत
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कश्मीरी पंडित नागरिकों की लक्षित हत्याओं से डर गए हैं। जिनमें से अधिकांश अल्पसंख्यक समुदायों से है। पाकिस्तान समर्थित संगठनों द्वारा आतंकवाद को बढ़ा दिया है। इस महीने प्रवासी मजदूरों सहित ग्यारह नागरिकों को मारा गया।
बता दें कि अमित शाह अपनी यात्रा के पहले दिन श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन करेंगे।
Also Read-सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में रिवॉल्वर लेकर घुसा शख्स
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस बारे में पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ने घोषणा की थी और यह श्रीनगर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान होगी।’ केंद्रीय गृह मंत्री हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में नागरिकों की हत्या में मारे गए लोगों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री जमीनी स्थिति की समीक्षा के लिए यूनिफाइड कमांड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, ‘पिछले महीने नई दिल्ली में एक बैठक के बाद उन्होंने एजेंसियों को कुछ होमवर्क सौंपा था। वह जमीनी स्तर पर उन पहलुओं की समीक्षा करेंगे।’