बाॅलिवुड में इन दिनों हर तरफ शादियों की खबरें हैं। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की सुर्खियों के बाद, एक और मशहूर कपल जल्द ही शादी करने वाले जोड़ों की सूची में शामिल होने वाला है।
‘सिटि लाइटस’ से शुरू हुआ था प्यार
राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर शादी की शहनाइयां सुनाई देने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक कपल अगले महीने दिवाली के बाद नवंबर के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है। बता दें कि शादी इस साल 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच होगी।
करेंगे प्राइवेट शादी समारोह
बताया जा रहा है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी इंटिमेट होगी। ऐसी अफवाहें भी हैं कि उनके कुछ करीबी दोस्तों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। राजकुमार और पत्रलेखा दोनों कथित तौर पर एक प्राइवेट विवाह समारोह की सोच रहे हैं।