लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले ही चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन सियासी दलों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती का नाम भी जुड़ गया है। मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनका भी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही कोई परिवार नहीं है। मायावती ने कहा कि सर्वसमाज ही उनका परिवार है। इस दौरान मायावती ने ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही लड़ेगी।
बसपा प्रमुख ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट देने की बात करने वाली कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में 35 फीसदी महिला आरक्षण नहीं दे पाई। ये जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहीं ऐसी घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं है।