Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

करण देओल की फिल्म ‘वेल्ले’ का ट्रेलर रिलीज

Published

on

Loading

मुंबई। अभय देओल और करण देओल अभिनीत आगामी फिल्म वेले के निर्माताओं ने गुरुवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। दो मिनट के लंबे ट्रेलर की शुरूआत करण से होती है, जिसे वेला बताया जाता है। वह और उसके दोस्त स्कूल परिसर में एक लड़की रिया से टकरा जाते है। तीनों की रिया से दोस्ती हो जाती है। अगले ही पल तीनों लड़के और लड़की अपहरण की योजना बनाते दिखाई देते हैं।

आगे जो होता है वह त्रुटियों की एक कॉमेडी है क्योंकि रिया खुद का अपहरण कर लेती है और अपहरणकर्ता रुपये की फिरौती मांगते हैं। इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है। ट्रेलर में अभय को अभिनेत्री मौनी रॉय को यह कहानी सुनाते हुए दिखाया गया है।

वेले एक अनोखी क्राइम कॉमेडी है जिसमें अभय देओल, करण देओल, अन्या सिंह, सावंत सिंह प्रेमी, विशेष तिवारी और मौनी रॉय ने विशेष भूमिका निभाई है। अजय देवगन एफफिल्म्स वेले प्रस्तुत करता है, जो एक इंटरकट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्शन है। फिल्म नंदिनी शर्मा, आरुषि मल्होत्रा और रजनीश खानूजा द्वारा निर्मित, सुनील सैनी, अभिषेक नामा द्वारा सह-निर्मित और देवेन मुंजाल द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 10 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Continue Reading

प्रादेशिक

मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है। ये दावा खुद लक्ष्य चौधरी ने किया है। लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि कथित तौर पर कार सवार लोगों ने उनका पीछा कर मर्डर की कोशिश की है। लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि लक्ष्य चौधरी ने क्या कहा?

अपने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूट्यूबर ने दावा करते हुए कहा कि रसिया से ही हमारी फ्लाइट डिटेल ट्रैक की जा रही थी और बाय स्टोरी हमे ट्रैक किया जा रहा था। आज 16 फरवरी को जैसे ही सुबह 4:30 बजे हमारी फ्लाइट नई दिल्ली टरमिनल टू पर फ्लाइट लैंड हुई, तो मेरा दोस्त स्कोर्पियो एन से हमे पिक करने आया और फिर गाड़ी चलाने के लिए मैंने ले ली।

इसके आगे लक्ष्य ने कहा कि हमे दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ही तीन कार, जिसमें अमन बैंसला, हर्ष विकल जिनपर मैंने एक लास्ट वीडियो बनाई थी यूट्यूब पर और उनके साथ सात-आठ लड़के और भी थे। लक्ष्य ने आगे कहा कि मैं इन लोगों को गुंड़े कहूंगा क्योंकि इनके हाथ में हॉकी, डंडे, असला, कट्टे-वट्टे सब थे। इन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया और वो पूरी तरह से हत्या का प्रयास था। अगर हम लोग वहां से सही टाइम पर ना निकलते, तो ये लोग हमे वही मार देते।

Continue Reading

Trending