Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजस्थान में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, ओस की बूँदें बनी बर्फ, देखें तस्वीरें

Published

on

Loading

राजस्थान में सर्दी ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। रविवार को छह स्थानों पर पारा जमाव बिंदु (जीरो) से नीचे पहुंच गया। बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में लोगों को हिल स्टेशन का अहसास करवा दिया। यहां बर्फ आसमान से तो नहीं गिरी मगर जमीन पर खूब जमी। पेड़-पौधे, वाहन, खुले मैदान, पानी के पाइप सहित जो भी सामान खुले में था, वह पानी की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर माइनस 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।

राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ सर्दी, छह स्थानों पर पारा माइनस में, देखिए तस्वीरें
फसलों से लेकर धोरों तक पर बर्फ की चादर बिछ गई। पक्षियों के पात्र में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया। दुपहिया वाहनों की सीटों व चौपहिया वाहनों की छतों पर बर्फ की मोटी परत जम गई। कड़ाके की सर्दी का असर जनजीवन पर भी देखने को मिला।

राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ सर्दी, छह स्थानों पर पारा माइनस में, देखिए तस्वीरें

लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। जरूरी कामकाज के लिए बाहर निकले लोग भी गर्म लबादों में ढके जहां-तहां अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जुगाड़ करते दिखे। तेज सर्दी के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ सर्दी, छह स्थानों पर पारा माइनस में, देखिए तस्वीरें
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र के सहायक प्रोफेसर डॉ. केसी वर्मा ने बताया कि रविवार का तापमान दिसम्बर माह में गत तीस वर्षों में सबसे कम रहा। इससे पहले 30 दिसंबर 2014 को तापमान माइनस 4.6 डिग्री तथा 19 दिसंबर और 30 दिसंबर 2018 को तापमान माइनस 4.5 डिग्री दर्ज किया गया था। इलाके में अब तक सबसे कम तापमान 8 जनवरी 2006 को माइनस 5.5 दर्ज किया गया था।

राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ सर्दी, छह स्थानों पर पारा माइनस में, देखिए तस्वीरें
जिले में सर्दी ने पिछले 10 वर्षों से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़कर पारा माइनस 1.1 डिग्री पर पहुंच गया। घर के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बर्फ की परत जमी दिखी तो कहीं बाल्टियों में रखे पानी की सतह बर्फ की बन गई।

राजस्थान में रेकॉर्ड तोड़ सर्दी, छह स्थानों पर पारा माइनस में, देखिए तस्वीरें

पंजाब

PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां की जा रही हैं। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज PSPCL के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सोमवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएंगे।

Continue Reading

Trending