प्रादेशिक
गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं में यूपी नंबर वन, 15 करोड़ लोगों को मिल रहा डबल राशन
लखनऊ। बेरोजगारी, महिला अपराध, गुंडाराज, बिजली पानी की किल्लत, अव्यवस्थाओं से घिरे अस्पताल… साल 2017 से पहले की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश की थी। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की कमान जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली तो प्रदेश में स्वर्णिम योजनाओं के सूर्य से प्रदेश में चारों ओर खुशहाली व आशा की किरण बिखरी है। गरीबों के साथ खड़ी प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन, आवासों का निर्माण, निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालयों का निर्माण समेत महिलाओं व बेटियों के हित में कई योजनाओं की शुरूआत कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।
प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त डबल राशन दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रतिमाह 10 किलो गेहूं, चावल, अंत्योदय कार्डधारकों को प्रतिमाह 35 किलो गेहूं, चावल व 01 किलो चीनी के साथ ही 01 किलो दाल, 01 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक प्रतिमाह दिया जा रहा है। प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के घर के सपने को साकार करते हुए सीएम योगी ने पीएम की विशेष योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम करते हुए 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ग्रामीण व शहरी परिवेश से जुड़ी हुई महिलाओं और बेटियों को एक ओर आत्मनिर्भर बना रही है तो वहीं उनको सीधे तौर पर आर्थिक सहायता भी मुहैय्या करा रही है। मिशन शक्ति अभियान, कन्या सुमंगला योजना, बीसी सखी, बिजली सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, स्वयं सहायता समूह, उज्ज्वला योजना समेत दूसरी कई कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 1.67 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 10.01 लाख बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 1.52 लाख कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किया जा चुका है। इसके साथ ही निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन की राशि को 500 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1000 रुपए करने से पात्र लोगों को संबल मिला है।
रोशन हो उठे घर, सीधे मिल रहा योजनाओं का लाभ
प्रदेश के पहले के हालातों व अब में फर्क साफ है। साल 2017 के पहले जहां यूपी के अधिकांश जिले अंधेरे में डूबे रहते थे उन जिलों में आज सीएम के प्रयासों से 24 घंटे बिजली की सप्लाई हो रही है। 1.41 करोड़ घरों तक बिजली आज पहुंच चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में 6 करोड़ से अधिक लोगों को 5 लाख का मुफ्त बीमा कवर, असंगठित क्षेत्र के 2.5 करोड़ श्रमिकों व 60 लाख पंजीकृत श्रमिकों सहित 3.10 करोड़ श्रमिकों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने कुष्ठावस्था पेंशन की राशि 2500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह की गई है। प्रदेश सरकार की स्वर्णिम योजनाओं से प्रदेशवासियों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार