Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

Published

on

Loading

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड को जर्मनी में पकड़ा गया है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, जसविंदर दिल्ली और मुंबई में भी हमले की योजना बना रहा था। खबरों की मानें तो 45 वर्षीय जसविंदर सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। यह एसएफजे के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है। जसविंदर कथित तौर पर अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने जर्मन अधिकारियों से खालिस्तान के समर्थक आतंकी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया था। जर्मनी और नई दिल्ली में स्थित राजनयिकों ने इसकी जानकारी दी है। जसविंदर सिंह के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं। इसका नाम पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों और गोला बारूदों सहित दूसरे हथियारों की पंजाब में तस्करी में शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पंजाब के कई और जगहों में भी इसी तरह के और विस्फोट करने और दूसरी आतंकी गतिविधियों की साजिश बना रहा था। बता दें पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीते गुरुवर को लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, 5 लोग घायल भी हुए थे। हमलावरों ने कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर धमाके की योजना बनाई थी। हमले बड़े स्तर पर करने की योजना थी लेकिन हमलावर के बम को सक्रिय करने की कोशिश में ही धमाका हो गया था।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending