भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने सपा-आरएलडी को समर्थन देने की बात से यूटर्न ले लिया है। राकेश टिकैत ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उनकी यूनियन यूपी चुनाव में किसी भी सियासी पार्टी या फिर गठबंधन को समर्थन देने जा रही हैं। इससे पहले सिसौली में उनके बड़े भाई नरेश टिकैत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इन चुनाव में राज्य के लोग गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देंगे।
राकेश टिकैत ने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि एक प्रत्याशी आशीर्वाद मांगने आया था उसे सिर्फ आशीर्वाद दिया गया था उसे समर्थन देने की कोई बात नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक किसी को समर्थन नहीं दिया है। इन दिनों अलग-अलग पार्टियों के नेता गांव पहुंच रहे हैं। अगर कोई आपके घर आता है तो यही कहा जाता है कि हम आपके साथ हैं। हम किसी को ये नहीं कह रहे कि आप किसको वोट दें।
राकेश टिकैत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने बीजेपी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्हें भी जिताने की अपील की। राकेश टिकैत ने सीएम योगी को जिताने की वजह बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है, इसलिए योगी को जीतना ही चाहिए , योगी के साथ ही बीजेपी के बाकी बड़े नेताओं को भी जीतना चाहिए यह नेता जीतेंगे तभी चुनाव के बाद विपक्ष मजबूत रहेगा।