Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तराखंड विधानसभा चुनावः शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कही ये बात

Published

on

Loading

देहरादून। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड की एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के मुख्य बिंदु…

-मैं लता दीदी को प्रणाम करता हूं,

– जागेश्वर- बागेश्वर- सोमेश्वर- रामेश्वर इन तीर्थस्थली की इस शिवस्थली को मेरा शत-शत प्रणाम

-उत्तराखंड के जवान देश की सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं।

– उत्तराखंड के पानी औऱ जवानी पर हमें गर्व है

-मैं प्रणाम करता हूँ उत्तराखंड के गर्व, भारत के गौरव स्व. जनरल बिपिन रावत को। उन्होंने भारत की सेना को मजबूत किया।

-आज मुझे श्रद्धेय अटल जी की याद आ रही है। आज उत्तराखंड है, तो अटल जी के कारण है!

– अटल जी ने उत्तराखंड बनाया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड सँवारा। मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ।

-भारत का विभाजन किसी ने किया है तो वह कांग्रेस ने किया है, भारत के टुकड़े करने का काम कांग्रेस ने किया है।

-राहुल बाबा ने कहा कि मोदी जी ने दो भारत बना दिये! राहुल बाबा की मानसिक आयु 6 साल की है! उनको पता ही नहीं कि गेहूँ की बाली सीधी होती है या उल्टी।

-नेहरू जी के कार्यकाल में चीन ने भारत के एक हिस्से पर कब्ज़ा किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में चीन ने घुसने की कोशिश की तो हमारे वीर सैनिकों ने

चीनी सैनिकों की गर्दनें तोड़ दी थी। हमें गर्व है भारतीय सेना पर!

– पहले भारत को भ्रष्टाचार के कारण पहचाना जाता था, आज जब किसी भी देश में जाता हूं तो वैभवशाली, संपन्नशाली, स्वाभिमानी भारत के रूप में पहचाना जाता है।

-पहले भारत को भ्रष्टाचार के नाम से जानते थे विदेश में, आज भारतीय नागरिक जहाँ भी जाते हैं, गर्व से सीना चौड़ा करके कहते हैं कि मैं भारतीय हूँ! इसका श्रेय श्री नरेंद्र   मोदी जी को जाता है।

– राहुल बाबा को रात में भी मोदी-मोदी के सपने आते हैं

-यह मोदी का भारत है- जिसने गरीबों को फ्री राशन देने का काम किया

-यह मोदी का भारत है- बहनों को उज्जवला गैस दिये

-यह मोदी का भारत है- जो गरीबों के मकान बनवा रहा है

-यह मोदी का भारत है- जो पहाड़ों में भी नल जल से घर में नल लगवा रहे हैं

-पीएम सम्मान निधि की राशि दे रहे हैं

-राहुल बाबा- ये तुम्हें दिखाई नहीं देता- ये मोदी का भारत है- जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना बना रहा है

– इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि वन वर्ल्ड, वन सन और वन नरेंद्र मोदी!

-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐसे भारत का निर्माण किया है जिसमें बेटियों को शिक्षा, माताओं को उज्जवला योजना, गरीबों को आवास, आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है।

-कांग्रेस की सरकार होती तो वैक्सीन नहीं बन पाती

-अगर हम कोरोना से बच पाए हैं, तो उसका कारण है कि मोदी जी ने हमको फ्री वैक्सीन दी है।

-भारत के लिए ईश्वरीय वरदान हैं नरेंद्र मोदी जी!

-उनके नेतृत्व में कोरोना पर नियंत्रण पाया गया। उनके ही नेतृत्व में वैक्सीन बनी और सभी को मुफ्त में लगी भी! ये सब राहुल बाबा को नहीं दिखता!

-नौजवानों को रोजगार देने 24 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है

-अतिथि शिक्षकों का वेतनमान 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है।

– आंगनबाड़ी और आशा बहनों का, पीआरडी के जवानों का मानदेय बढ़ाने का काम हुआ

-कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण का काम भी सरकार कर रही है।

-राहुल बाबा, यहाँ रोज़गार देने के लिए 24,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है।

-ये धामी और मोदी की सरकार है, जहाँ कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों का भरण-पोषण हो रहा है।

-महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया जा रहा है बिना ब्याज के 5 लाख रू. तक का ऋण

-कोविड प्रभावित पर्यटन उद्योग को 200 करोड़ रु. का राहत पैकज दिया

-बुजुर्गों एवं विधवाओं की पेंशन में बढ़ोतरी, 1200 रुपए से बढ़कर 1400 रु. प्रतिमाह की गई

-10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट का उपहार दिया

-सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के नाम पांचवा धाम, सैन्य धाम का द्वार बन रहा है

-राहुल बाबा, यहाँ चार धाम हैं लेकिन पाँचवा धाम यहाँ सैन्य धाम के रूप में भाजपा सरकार बनवा रही है जिसके द्वारा का नाम सीडीएस बिपिन रावत जी के नाम पर होगा!

– पहाड़ों पर रेल देने वाली सरकार- मोदी जी की सरकार है

-पुष्कर सिंह धामी मेरे मित्र हैं, भाजयुमों में जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब के वो मेरे साथी हैं, मैं उनकी मेहनत और विजन का साक्षी रहा हूं।
पूर्ण होंगे सारे काम, जब पूरन होंगे साथ!

-PUSHKAR का मतलब क्या है!

P – Protector -रक्षक (गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने वाला)

U – Useful -उपयोगी (उत्तराखंड के विकास के लिए कारगर साबित होंगे)

S – Selfless – स्वार्थरहित (अपनी चिंता छोड़ सदैव प्रदेश की जनता की भलाई के लिए सोचने वाला)

H – Hard-working, मेहनती (दिन और रात एक कर काम करने वाला)

K – Kind – दयालु (जनता के लिए संवेदनशीलता)

A – Authentic – सच्चा (सच्चा और ईमानदार)

R – Reliable (भरोसेमंद व्यक्तित्व, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला)

-हरीश रावत जी, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अपने मुँह से बोला है कि पार्टी में कई मगरमच्छ आ गए हैं। ये हम नहीं कह रहे, वो खुद कह रहे हैं!

-भाजपा के चार धाम- केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनौत्री

-कांग्रेस के चार धाम- सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा

-हरीश रावत जी अनेक बार लोकसभा का चुनाव हारे, पिछली बार दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव हारे! ये हार दा हैं, ऐसे लोग उत्तराखंड का क्या विकास करेंगे!

– राहुल बाबा कहते हैं कि हिन्दू अलग है, हिंदुत्ववादी अलग हैं!
अरे राहुल बाबा, तुम क्या जानो हिंदुत्व क्या है!
वसुधैव कुटुम्बकम हिंदुत्व है
सब सुखी हों, सबका मंगल हो, ये हिंदुत्व है

-राहुल बाबा तुम तो यहाँ पहाड़ों पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खुलवाना चाहते हो!

– राहुल गांधी ने तुम हिंदू जानते हो, न तुम हिंदुत्व जानते हो, तुम तो पहाड़ों पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खुलवाना चाहते हो

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है जब कांग्रेस की सरकार में लूट, भ्रष्टाचार और अराजकता का बोलबाला था!

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने की मांग पर युवाओं पर गोलियां किसने चलवाई थी? रामपुर तिराहे पर हुए वीभत्स गोली कांड की घटना को कोई कैसे भूल सकता है।

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- उत्तराखंड में 2002 में और 2012 में कांग्रेस ने सरकार बनाई लेकिन उत्तराखंड की पहचान भ्रषटाचार की बनी, कुशासन की बनी।

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- कांग्रेस ने पहाड को विकास से वंचित रख, लूटो-खाओ, मौज करो के सिद्धांत पर चली

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- कांग्रेस की जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की गंदी राजनीति को

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- उत्तराखंड में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के घपलों-घोटालों और स्टिंग ऑपरेशन को

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- हरीश रावत सरकार में माफियों और अपराधियों के मुदकमें कैसे वापस ले लिए जाते थे

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- हरीश रावत सरकार ने उत्तराखंड के लोगों को बिजली, पानी, आवास, शौचालय से वंचित रखा। सत्ता बचाने हर तर का सौदा किया।

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- कांग्रेस केदारनाथ आपदा में पीढ़ितों के मुआवजे में धांधली कर, लाशों पर पैसा खाती रही कांग्रेस सरकार

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- खनन माफियों को फायदा पहुंचाने कांग्रेस ने हरिद्वार में मां गंगा को नहर घोषित कर दिया था- जिसे भाजपा ने पुन: नही घोषित किया।

-उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है- हरीश रावत जी, सोनिया गांधी की तुलना बाबा केदार से और कांग्रेस की तुलना भगवान से करने करते थे

-ये आप, बसपा, सपा, कांग्रेस केवल दूसरे नंबर की पार्टी बनने के लिए आपस में लड़ रही हैं। इन्हें वोट देने का कोई फायदा नहीं है! भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, आज हैं, कल भी रहेंगे! डबल इंजन की सरकार ही आपका विकास करेगी!

-मोदी-धामी सरकार में 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से फायदा मिल रहा है।

-मोदी-धामी सरकार में ‘ऑल ‘वन रैंक – वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया। 20 लाख सैनिकों को लाभ

-आपको परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए

-भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जहाँ परिवारवाद नहीं चलता! यह पार्टी विकास का साथ देती है!

-आप को करप्शन का काला हाथ चाहिए या कमल का साथ चाहिए

-कांग्रेस औऱ आप इतना झूठ बोलते हैं कि कुछ दिन में कह देंगे- सूरज, चांद भी दे देंगे

-कमलनाथ जी मे मध्यप्रदेश में बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, आजतक धेला नहीं दिया!

-इन कांग्रेसियों का बस चले तो ये वोटों के लिए चांद-तारे लाने की बातें तक कर दें!

-मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूँ कि पूरन आप सभी के सपने पूर्ण करेंगे! आप सभी जुट जाओ और भाजपा को जिताओ!

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं निवेदन करने आया हूं कि डबल इंजन की सरकार बनाइये। मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं, आज भी हैं, कल भी रहेंगे, 2024 के बाद भी रहेंगे, मोदी जी के साथ धामी को और ले आइए।

ये डबल इंजन की सरकार जो चमत्कार कर रही है विकास का, उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता इसलिए मोदी और धामी की सरकार ने एक नहीं अनेकों काम किए।

9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला है। 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत का ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है। सड़को का निर्माण हो रहा है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया है, जिसका लाभ 20 लाख सैनिकों को मिला है।

मेरा निवेदन है आप सबसे आज लोहाघाट मामा आया है और यह कहने आया है कि आप तय करिए आपको परिवारवाद चाहिए यह आपको विकास चाहिए।

परिवारवाद को कांग्रेसमें एक तरफ नेहरू जी के बाद इंदिरा जी, इंदिरा जी के बाद राजीव जी, राजीव जी के बाद सोनिया जी, सोनिया जी के बाद राहुल जी, प्रियंका जी उनके यहां तो इन जी की फौज है।

राहुल जी प्रियंका जी जीजा जी राबिन वाड्रा, और यहां हरीश रावत भी लग गए सुना उनकी बेटी भी लग गई। उनका बेटा भी पदाधिकारी है। यह अकेली भारतीय जनता पार्टी है जहां परिवारवाद नहीं चलता। जो अच्छा कार्य करता है केवल उसी को स्थान दिया जाता है।

परिवारवाद की तरफ नहीं विकास की तरफ हम जाएंगे, झूठे वादे करने वाले लोग चाहे केजरीवाल हो, राम मंदिर का पहले विरोध करते थे अब राहुल बाबा से लेकर केजरीवाल तक राम नाम जपने का काम कर रहे हैं।

तुरंत बदल गए दिल्ली में 400 नौकरी नहीं थी, यहां एक लाख रोजगार, 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, दिल्ली में ढेला दिया है क्या तुमने? कमलनाथ आ गए थे थोड़े दिन के लिए और कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे, ढेला नहीं दिया। एक नया पैसा नहीं दिया।

क्या राहुल गांधी छ्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं? पंजाब में दे रहे हैं? मध्यप्रदेश में दिया कभी जब सरकार थी? यहां झूठ बोलने आ गए, ये दे देंगे, वो दे देंगे इनका बस चलेगा तो कहेंगे सूरज -चंद्रमा भी पकड़ के तुम्हारे हाथ में थमा देंगे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में कराएगी जांच

Published

on

Loading

लखनऊ |  योगी सरकार ने टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों एवं पूर्व टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया है। यह स्क्रीनिंग हर तीन महीने पर होगी। वहीं साल के खत्म होने में 42 दिन शेष हैं, ऐसे में वर्ष के अंत तक हर जिलों को प्रिजेंम्टिव टीबी परीक्षण दर के कम से कम तीन हजार के लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों (डीटीओ) को पत्र जारी किया है।

लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति को किया जा रहा और अधिक सुदृढ़

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे मेें टीबी रोगियों की युद्धस्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी क्रम में सभी डीटीओ डेटा की नियमित माॅनीटरिंग और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) का लक्ष्य टीबी मामलों, उससे होने वाली मौतों में कमी लाना और टीबी रोगियों के लिए परिणामों में सुधार करना है। ऐसे में इस दिशा में प्रदेश भर में काफी तेजी से काम हो रहा है। इसी का परिणाम है कि इस साल अब तक प्रदेश में टीबी रोगियों का सर्वाधिक नोटिफिकेशन हुआ है। तय समय पर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग से टीबी मरीजों की तेजी से होगी पहचान

राज्य क्षय रोग अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि टीबी के संभावित लक्षण वाले रोगियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग को बढ़ाते हुए फेफड़ों की टीबी (पल्मोनरी टीबी) से संक्रमित सभी लोगों के परिवार के सदस्यों और कार्यस्थल पर लोगों की बलगम की जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग जितनी ज्यादा होगी, उतने ही अधिक संख्या में टीबी मरीजों की पहचान हो पाएगी और उनका इलाज शुरू हो पाएगा। इसी क्रम में उच्च जोखिम वाले लोगों जैसे 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, डायबिटीज रोगियों, धूम्रपान एवं नशा करने वाले व्यक्तियों, 18 से कम बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले व्यक्तियों, एचआईवी ग्रसित व्यक्तियों और वर्तमान में टीबी का इलाज करा रहे रोगियों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की हर तीन माह में टीबी की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।

हर माह जिलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश

टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए नैट मशीनों का वितरण सभी ब्लाॅकों पर टीबी की जांच को ध्यान रखने में रखते हुए करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उन टीबी इकाइयों की पहचान करने जो आशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं उनमें सुधार करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया गया है। क्षेत्रीय टीबी कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई (आरटीपीएमयू) द्वारा हर माह में जनपदों का भ्रमण करते हुए वहां की स्थिति का जायजा लेने के भी निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending