Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

ब्यूटी ब्लेंडर का इस तरह करें इस्तेमाल, ना करें ये गलतियां

Published

on

Loading

फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन दिनों ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्पंज का खूब इस्‍तेमाल किया जा रहा है। मेकअप ब्रश की तुलना में ब्‍यूटी ब्‍लेंडर अधिक कंफर्टेबल और मेकअप करने में आसान भी होता है जिस वजह से ज्यादातर ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भी ब्‍यूटी ब्‍लेंडर का ही यूज़ करते हैं। अगर आप फ्लॉलेस चाहते हैं तो इसके लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। चेहरे पर फाउंडेशन सेट करने के लिए भी ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्पंज काफी अच्छा माना जाता है।

How to Use a Beautyblender in Your Makeup and Skin Routine | Allure

ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्पंज का इस्तेमाल करने से मेकअप बेहतर तरीके स्किन में सेटल होता है लेकिन बेहतर मेकअप रिजल्‍ट के लिए यह भी जरूरी है कि आप सही तरीके से इसका यूज़ और इसका रखरखाव करें। तो आइए जानते हैं कि ब्यूटी ब्‍लेंडर स्पंज यूज करने का सही तरीका क्‍या है और इसके फायदे क्‍या क्‍या हो सकते हैं।

फ्लॉलेस मेकअप के लिए ब्यूटी स्पंज का इस तरह करें इस्तेमाल

Best makeup sponges of 2021 | CNN Underscored

मेकअप करते समय कभी भी स्किन और स्पंज पर फाउंडेशन डायरेक्ट न डालें। फाउंडेशन और कंसीलर को सबसे पहले हथेली पर रखें। इसके बाद स्पंज की मदद से चेहरे पर फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं। इससे फाउंडेशन और कंसीलर अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा और चेहरा फ्लॉलेस बनेगा।

अंडाकार ब्‍यूटी ब्‍लेंडर का इस तरह करें प्रयोग

Makeup Sponge Set 8pcs Beauty Sponge Blender for Cosmetic Blending Make up  sponge egg Multi-Colors Different shapes Makeup Blende Set | Walmart Canada

मेकअप सेट करने के लिए अगर आप अंडे के आकार का ब्यूटी स्पंज प्रयोग करेंगे तो इससे आपको काफी सहूलियत मिलेगी। अंडे के शेप का ब्लेंडर का इस्तेमाल करने से मेकअप अच्छे से सेट होता है। स्पंज के नुकीले हिस्से की मदद से आंखों के नीचे, लिप्स के पास और नाक के साइड में मेकअप ब्लेंड करें। स्पंज के गोल हिस्से से माथे और गाल पर मेकअप ब्‍लेंड करें।

रगड़कर मेकअप न करें

Use A Beauty Blender Makeup Sponge In Different Ways

मेकअप करते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि मेकअप कभी भी रगड़कर नहीं करना चाहिए। स्पंज से हमेशा मेकअप थपथपाते हुए करना चाहिए। थपथपाते हुए मेकअप अप्लाई करने से स्मूद बेस बनता है। साथ ही मेकअप स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाता है जिससे पसीना आने के बाद भी मेकअप खराब नहीं होता। स्पंज से मेकअप लगाने से मेकअप चेहरे पर काफी देर तक टिका रहता है।

हल्के गीले स्पंज का करें इस्तेमाल

Use A Beauty Blender Makeup Sponge In Different Ways

मेकअप के दौरान स्पंज को ज्यादा गीला नहीं करना चाहिए। ज्यादा गीला स्पंज करने से मेकअप अच्छे से सेट नहीं होता। फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए स्पंज को गीला कर सारा पानी निचोड़ लें। इसके बाद स्पंज से चेहरे पर मेकअप करें. वहीं ड्राई स्पंज का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ड्राई स्पंज का इस्तेमाल करने से मेकअप अच्छे से ब्लेंड नहीं होता।

मेकअप करने के बाद इसकी सफाई जरूरी

Makeup sponges vs brushes | Femina.in

मेकअप के बाद ब्‍यूटी ब्‍लेडर स्पंज को साफ करना बहुत जरूरी है। गंदे स्पंज का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी हो सकती है और पिंपल्‍स-एक्‍ने भी हो सकते हैं। इसलिए मेकअप करने के बाद गुनगुने पानी में आप शैंपू डालकर स्पंज को साफ कर सकते हैं।

 

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending