प्रादेशिक
पश्चिमी यूपी में थमा चुनाव प्रचार, सीएम योगी बोले- अब विकास की होगी राजनीति
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक धीरेंद्र सिंह के पैतृक कस्बे रबूपुरा से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील की। सीएम ने विकास के लिए वोट देने की अपील की। इस क्षेत्र के 11 जिलों में 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। फिलहाल इनमें से 53 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं।
“कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों से पश्चिम उत्तर प्रदेश को मिली निजात”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “वेस्ट यूपी की पहचान 2017 तक कर्फ्यू, दंगों और अपराधियों के कारण होती थी। आज एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, डाटा सेंटर और देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी पश्चिम उत्तर प्रदेश की पहचान बन गई हैं।
2017 के बाद वेस्ट यूपी से अपराध खत्म हो गया है। आप लोगों को विकास को सुरक्षा को चुनना है। मैं जेवर में खड़े होकर पहले चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से अपील करता हूं कि सम्मान और सुरक्षा को चुनिए। 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को वोट देकर भारी बहुमत से जिताएं।”
“बेटियां सबकी बराबर हैं, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत महिला सुरक्षा से की। योगी बोले, “बेटियां सबकी बराबर होती हैं। आप याद कीजिए, वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। आज हमारी बेटियां सुरक्षित हैं। उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। अब विकास की राजनीति होगी। अपराध, दंगे, कर्फ्यू और गुंडागर्दी का उत्तर प्रदेश में कोई स्थान नहीं बचा है। समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को डार्क जोन बना दिया था। बिजली नहीं थी। अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। आज यूपी के हर गांव, शहर और कस्बे में 24 घंटे बिजली है। अपराधी नजर नहीं आते हैं।”
“सीएम ने चुनाव आचार संहिता का रखा पूरा ख्याल”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदर्श आचार संहिता का पूरा ख्याल रखा। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक प्रथम चरण के लिए प्रचार का मंगलवार अंतिम दिन था। शाम 5:00 बजे तक ही प्रचार की इजाजत दी गई थी। लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4:57 बजे पर अपना भाषण समाप्त कर दिया।
वह बेहद संक्षिप्त बोले और केवल 8 मिनट में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दो बार प्रथम चरण की सभी 58 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। अपने भाषण के आखिर में गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की जनता से अपील की।
उत्तर प्रदेश
VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी