Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

संत रविदास की जन्मस्थली पर सीएम योगी ने टेका मत्था, दिया समानता, समरसता और मानवता का संदेश

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती पर उनके जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में मत्था टेका और संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास के भक्तों के साथ लंगर भी छका। संत रविदास जयंती पर देश-विदेश के आस्थावान रैदासी मंदिर में जुटे हैं। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने जन्मस्थली पर पहुंचे भक्तों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। योगी ने कहा श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर के पर्यटन विकास का काम डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संत शिरोमणि संत रविदास के जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थली पर मत्था टेककर समानता, समरसता और मानवता का संदेश दिया। योगी ने भक्तों के साथ लंगर भी छका। साथ ही पूज्य संतों और भक्तों से मुलाकात भी की। योगी ने कहा काशी के सीर गोवर्धन में पर्यटन विकास की अनेक योजनाएं भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। पार्क के निर्माण का काम प्रगति पर है, जबकि सद्गुरु की कांस्य प्रतिमा की स्थापना हो चुकी है। लंगर हाल का निर्माण हो चुका है और भूमि क्रय की कार्यवाही चल रही है, जो समय से पूरा हो जाएगी। योगी ने कहा कि हम यह भी आश्वस्त करने आए हैं कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरे प्रतिबद्धता के साथ रविदास जन्मस्थली का विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। काशी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में पहले भी कई बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हाज़िरी लगा चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा की आज माघी पूर्णिमा है और संत रविदास जी की जयंती भी है। हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली काशी में है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सद्गुरु संत शिरोमणि रविदास के विचारों को, सबका साथ सबका विचार, सबका विश्वास और सबके प्रयास की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के जो काम हो रहा, उसके पीछे सद्गुरु गुरु की प्रेरणा है। इस महान संत ने काशी की धरती से भक्ति का सन्देश दिया ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी लोगों को प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करता है। उन्होंने कहा सद्गुरु की कृपा सब पर बनी रहे, लोक कल्याण के मार्ग पर समाज की एकता और समरसता को बनाए रखने में हम सब सफल हों, इस विश्वास के साथ योगी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending