बालों की ग्रोथ को बढाने और उन्हें घना बनाने के लिए बरसों से गुड़हल के तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है. खासतौर पर चाइना और इंडिया में गुडहल के तेल का इस्तेमाल बहुत पहले से हेयर केयर के रूप में किया जाता रहा है. शोधों में भी यह पाया गया है कि गुडहल के फूल और इसकी पत्तियां बालों के ग्रोथ पर पॉजिटिव असर डालते हैं. हेल्थलाइन के मुताबिक, हिबिस्कस ऑयल बालों से डैंड्रफ दूर करने, गिरते बालों को रोकने, बालों को घना बनाने, बालों को कंडिशन करने, बालों को हेल्दी रखने में काफी फायदेमंद साबित होता है.
गुडहल के फूल से अधिक पत्ते से मिलता है फायदा
शोधों में पाया गया कि अगर आप गुडहल के फूल की तुलना में गुडहल के पत्ते से निकला एक्सट्रैक्ट बालों में लगाएं तो इससे बालों को अधिक फायदा मिलता है. 2003 में चूहे पर किए गए एक शोध में पाया गया कि गुडहल के पत्ते से निकला एक्सट्रैक्ट बालों को लंबा करने और हेयर फॉलिकल्स पर अधिक प्रभावशाली रहा.
इस तरह करें प्रयोग
आप गुडहल के तेल को बादाम ऑयल, कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, ऑलिव ऑयल, वॉलनट ऑयल आदि के साथ मिलाकर बालों में प्रयोग करें. इस मिश्रण को आप बाल की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद धोएं, ऐसा करने से इसका अधिक फायदा मिलेगा.
गुड़हल के तेल के फायदे
1.बाल को बनाएं घना और लंबा
गुडहल के फूल के अंदर विटामिन-सी मौजूद होता है जो बालों को घना बनाने में फायदेमंद है. इस तेल को लगाने से आपके बाल हेल्दी होते हैं और घने लंबे होते हैं. गुड़हल के फूल से बना तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है. गुड़हल का फूल और इसका अर्क आपके बालों को ग्रोथ देने में सहायक है.
गुड़हल का तेल लगाने से बालों को स्ट्रेंथ मिलता है और एलास्टिसिटी मिलती है जिससे ये आसानी से टूटते नहीं और बाल मजबूत रहते हैं. गुड़हल के तेल में मौजूद विटामिन-सी बालों के रोम को मजबूत बनाने का काम करता है.
3.डैंड्रफ करे दूर
गुडहल का तेल एंटीफंगल गुण से भरपूर होता है जो डैंड्रफ से निजात दिलाने में फायदेमंद है. गुड़हल का तेल स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी से लड़ने में और निजात दिलाने में सहायक हैं.
4.बाल बनाए सॉफ्ट
गुड़हल के फूलों के अंदर मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसके अंदर मौजूद कई तरह के पोषक तत्व आपके बालों को नया जीवन और एक नया रंग देने का काम करते हैं.