उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली प्रचंड जीत से हर कोई गदगद है। भाजपा की जीत के बाद प्रदेश में एक बार फिर भगवा लहराया है। योगी बाबा और भाजपा को मिली जीत के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव बिष्ट अपनी प्यारी सी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची।
मुलायम सिंह की पोती ने सीएम योगी का किया राजतिलक
सीएम आवास में पहुंचकर अपर्णा यादव और उनकी प्यारी सी बेटी ने योगी आदित्यनाथ के माथे पर राजतिलक किया। योगी आदित्यनाथ के माथे पर तिलक करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख सभी योगी और अपर्णा की तरीफ कर रहे हैं। बता दें अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे की पत्नी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने सपा से नाता तोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। अपर्णा यादव बिष्ट जब सपा में भी तभी भी सीएम योगी की तारीफ करती रहती थी अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई मानती हैं। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1501969161789984771?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1501969161789984771%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Fmulayam-singh-s-younger-daughter-in-law-aparna-yadav-and-granddaughter-did-tilak-of-cm-yogi-video-668868.html
इस वीडियो में अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की नन्ही सी लाड़ली ने सीएम योगी के माथे पर तिलक लगाया। सीएम नन्ही गुड़िया को देख मुस्कुराते नज़र आये। अपर्णा भी भगवा रंग में रंगी नारंगी सूट में दिखीं। उनके हाथ में पूजा की थाली है और उनकी बिटिया ने सीएम के माथे पर जीत का राज तिलक लगाया।