यूपी में बीजेपी की जीत के साथ ही बुलडोजर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। सीएम योगी का बुलडोजर हिट हो गया है और जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर रैली निकाली है। इस रैली में बीजेपी के समर्थक सीएम योगी को बाबा बुलडोजर के रूप में संबोधित करते हुए नारे लगा रहे हैं।
दरअसल चुनावी रैलियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्हें बाबा बुलडोजर कहकर संबोधित किया था। हालांकि अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी को चिढ़ाने के बजाय उनके फेवर में ही चला गया। योगी आदित्यनाथ और भाजपा ने इसे जनता के सामने पॉजिटिव रूप में रखा और बुलडोजर को माफियाओं और गुड़ों को खत्म करने वाला दिखा दिया।
अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बुलडोजर की चर्चा जमकर हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार भाषणों के साथ इसकी शुरुआत हुई। एक रैली में उन्होंने कहा था, “हमारे पास एक विशेष मशीन है जिसका उपयोग हम एक्सप्रेसवे और राजमार्ग बनाने के लिए कर रहे हैं। साथ ही हम इसका इस्तेमाल माफिया को कुचलने के लिए कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति बनाने के लिए लोगों का शोषण किया।”
A procession rally on a bulldozer in Varanasi to celebrate BJP's victory. pic.twitter.com/GBl45XoOZE
— Ismat Ara (@IsmatAraa) March 10, 2022
योगी की कुछ रैलियों में तो बुलडोजर भी लगा दिखा था। जिसकी चुनाव के दौरान खूब चर्चाएं हुईं थीं। विपक्ष ने जिस बुलडोजर को बीजेपी के शासन की विफलता का प्रतीक बताया था, उसी बुलडोजर ने बीजेपी को आगे निकाल दिया है। शायद यही कारण है कि बीजेपी के कार्यकर्ता अब बुलडोजर पर चढ़ कर रैली निकाल रहे हैं।
अब बीजेपी की चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत के बाद चारों तरफ बुलडोज़र बाबा की चर्चा है। योगी बाबा का बुलडोज़र यूपी का एक्स फैक्टर बन गया है। जीत की ख़ुशी में यूपी के तमाम जिलों में बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बुलडोज़र रैलियां निकलीं और जीत का जश्न के बीच ‘बुलडोज़र बाबा की जय’ के नारों से यूपी गूँज उठा।