‘पर्दा नहीं कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना किया, जब प्यार किया तो डरना क्या.’ ये देखिए आज के सलीम और अनारकली को. इस मोमेंट के मुगले आजम जीआरपी ने इन पर केस दर्ज कर लिया है. जब इश्क दीवाना होता है तो दुश्मन जमाना होता है. सो, केस तो होना ही था. यह लविंग कपल दिन-दहाड़े यूक्रेन पर फायर नहीं बरसा रहे थे. इनका जुर्म इतना था कि ये एक दूसरे पर फ्लावरी किसिंग बरसा रहे थे. प्यार दोनों ने किया, बुरा जमाने को लगा और जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया. घटना मुंबई से सटे डोंबिवली रेलवे स्टेशन की है.
प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर 11 बजकर 4 मिनट की मुंबई लोकल…बेखबर किसिंग कपल
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/GUAXXjdWS8
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इस किसिंग कपल का कहर दुनिया भर में छा गया है. क्योंकि इनकी किसिंग के 21 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर यह कपल दुनिया भूल कर एक दूसरे को हग और किस कर रहे हैं. इस वीडियों में पीछे से रेलवे का अनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है. लेकिन इस जोड़ी को उस अनाउंसमेंंट से क्या लेना-देना. ट्रेन आए या जाए, अपनी बला से…इनके लिए तो वक़्त बस यहीं रुक जाए.
इश्क दीवाना तो दुश्मन जमाना, जीआरपी ने किया केस
https://twitter.com/BendreAnish/status/1502472171985448962?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502472171985448962%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fstate%2Fmaharashtra%2Fmumbai-kissing-couple-in-dombivali-railway-station-near-thane-video-viral-in-social-media-1111465.html
मुंबई से सटे ठाणे जिला के डोंबिवली रेलवे स्टेशन की यह घटना है. इस मामले में डोंबिवली रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब पुलिस को इस जांच में क्या मिलेगा, यह तो भगवान जाने. वीडियो में जो अनाउंसमेंट सुनाई दे रहा है, उसमें कहा जा रहा है, ‘ प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई मुंबई लोकल 11 बज कर 4 मिनट की है ‘ इस घटना से स्थानीय लोग नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी नाराजगी की वजह कुछ और है. इनका कहना है कि बढ़ते गुनाहों से डोंबिवली पहले ही बदनाम है, अब चुम्मा-चाटी सरेआम है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस कपल पर शोले बरसा रहा है तो कोई शबनम. कोई इसे बेशर्मी बता रहा है तो कोई बगावत. लेकिन इस कपल के दिलों में तो भई गोविंदा की तरह गाना चल रहा है, मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरी मर्जी’