बीजेपी की आज संसदीय दल की बैठक हो रही है. यह बैठक दिल्ली में अंबेडकर भवन में हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब हाल ही में बीजेपी को चार राज्यों में जीत मिली है। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया था। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि
पीएम मोदी और जेपी नड्डा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र और शिवामोगा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मौन भी रखा गया।
21 मार्च को योगी ले सकते हैं शपथ
बताया जा रहा है कि 20 मार्च को यूपी में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है। बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और रघुवर दास भी वहां मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं।
धामी और मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए
उधर, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है। वे उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम के चेहरे और नई कैबिनेट पर भी चर्चा हो सकती है। धामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी से मुलाकात करेंगे।
मणिपुर में सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में होगी चर्चा
पार्टी हाईकमान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली बुलाया है। अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष इन नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मणिपुर में सीएम चेहरे पर चर्चा होगी।