दुनिया की सबसे धनवान T-20 लीग आईपीएल को पांच साल बाद नया चैंपियन मिला है। गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर ख़िताब जीता।

यह जीत गुजरात के साथ-साथ हार्दिक के लिए भी महत्वपूर्ण रही। उन्होंने इस सीजन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 487 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।

गुजरात से पहले राजस्थान रॉयल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2009), चेन्नई सुपर किंग्स (2010, 2011, 2018, 2021), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012, 2014) मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) और सनराइजर्स हैदराबाद (2016) की टीम चैंपियन बन चुकी है।
पिछले सीजन आउट ऑफ फॉर्म रहे डेविड मिलर इस सीजन खूब चले। असिस्टेंट कोच गैरी कर्स्टन के साथ डेविड मिलर ।
गुजरात की जीत में कई स्टार्स उभर कर सामने आए। इनमें राहुल तेवतिया, आर साई किशोर और यश दयाल का नाम अहम है। अभिनव मनोहर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। मैच के बाद गुजरात के स्टार खिलाडियों ने खिंचाई तस्वीर।
मैच के बाद गुजरात के कोच आशीष नेहरा और हार्दिक मजाक मस्ती करते नजर आए।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने अहमदाबाद के दर्शकों को प्रणाम किया।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हार्दिक को ट्रॉफी सौंपी
ट्रॉफी के साथ गुजरात की टीम
जीत दिलाने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन