जयपुर। अगर आप भूख से बेहाल होकर मिठाई की दूकान से कुछ खाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध रावत मिष्ठान भंडार की कचोरी में मरी हुई छिपकली मिली है।
श्याम नगर के रावत मिष्ठान भंडार पर वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने आधी कचौरी खाई तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। इसके बाद अखिल ने मिष्ठान भंडार के मैनेजर को इसकी शिकायत की।
पीड़ित ने सीएमएचओ तक पूरे प्रकरण की शिकायत पहुंचाई मामले पर जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत की गई है आज हमारी टीम सैंपल लेने की कार्रवाई कर रही है मामले में विधि अनुसार कार्रवाई होगी।
सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रविवार रात को उन्हें इस मामले की शिकायत मिली। जबकि मामला रविवार दोपहर का था। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर नरेश को जांच कार्रवाई के आदेश दिए है।
सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें वीडियो मिले है। इस आधार पर खाद्य सामग्री की जांच की जा रहीं है। लेकिन छिपकली वास्तविकता में कचौरी से ही निकली थी।
उन्होंने कहा यह तब साबित हो सकता था, जब रविवार दोपहर में घटना के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचती। अब यह मामला पुलिस जांच का है कि छिपकली कचौरी के अंदर से निकली थी या नहीं।
श्याम नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं हुई है।